Pages

इंतजार - The Wait


the wait - इंतजार


गाड़ी मे पाँच मिनट से बैठे-बैठे मेरा दम घुट रहा था| मैंने बाएँ साइड के विंडो को नीचे खींचा और बाहर झाँककर देखा| सड़क के बीचोबीच दो मोटे-ताजे सांड खड़े थे| एक किनारे कचरे का ढेर पड़ा हुआ था| दूसरी ओर एक बेहद खूबसूरत लड़की फंसी हुई थी| वह एक कदम आगे बढ़ाती फिर पीछे हट जाती थी| कुछ देर बाद वह हार मानकर दो-चार कदम और पीछे जाकर खड़ी हो गयी|

बगल वाली बिल्डिंग के बाल्कोनी से एक नौजवान छोकरा एकटक उस लड़की को घूरे जा रहा था| कुछ देर बाद मैंने देखा कि वह कुर्सी लेकर वहीं टेरेस पर आकर जम गया| ड्राइवर ने पीछे मुड़कर देखा, मानो कह रहा हो, साहब, सब्र कर लो कोई न कोई तो जरूर आएगा| मैंने मोबाइल पर आए हुए कुछ नए मैसेजेस पढ़ लेना अच्छा समझा| दो मीनट बाद भी वही नजारा था| दो-तीन और गाडियाँ लाइन मे लग कर हार्न मारने लगी| कई दोपहिया वाहन भी आकर हमारे इंतजार मे शामिल हो गए|

वह लड़की जल्दी मे दिख रही थी| जल्दी मे तो हम भी थे, मगर इतना भी नहीं कि उतरकर सांड को हाँकने की जहमत उठाएँ| मैंने अपना सिर एक बार फिर खिड़की से बाहर निकाला| उस ओर भी काफी भीड़ जमा हो आयी थी| एक छोटा बच्चा हमे चिढ़ाता हुआ फुर्ती से सांड के पीछे से निकल गया| एक दो और हिम्मती लोग सांस रोककर इस पार से उस पार जाने मे सफल रहे| हमे अब भी अपने मसीहा का इंतजार था| थोड़ी देर बाद एक कुत्ता मस्ती भरी चाल मे मटकता हुआ आया, और हमारी गाड़ी के हेडलाइट पर मूत कर चलता बना|